Gut Detox Foods
गट डिटॉक्स फूड्स: पेट की सफाई और पाचन को मजबूत बनाने वाले 10 बेहतरीन खाद्य पदार्थ आजकल ज्यादातर लोगों को गैस, सूजन, कब्ज, एसिडिटी और भारीपन जैसी समस्याएं होती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है—गट (आंतों) में जमा टॉक्सिन, गलत खान-पान और खराब पाचन। अगर गट साफ और हेल्दी हो तो शरीर की 70% बीमारियाँ खुद-ब-खुद दूर होने लगती हैं। इसीलिए आज हम जानेंगे ऐसे 10 Gut Detox Foods , जो आपके पाचन तंत्र को अंदर से साफ करते हैं और गट माइक्रोबायोम को मजबूत बनाते हैं। 1) गुनगुना पानी + नींबू सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में थोड़ा नींबू लेने से पेट की सफाई टॉक्सिन बाहर मेटाबॉलिज़्म तेज होता है। यह सबसे आसान गट डिटॉक्स रेमेडी है। 2) दही / प्रोबायोटिक खाद्य पदार्थ :- दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया आंतों में जाकर पाचन सुधारते हैं। दही के नियमित सेवन से गैस कम , कब्ज में राहत , पेट हल्का महसूस होता है। 3) फाइबर से भरपूर फल (सेब, नाशपाती, पपीता) इन फलों में मौजूद घुलनशील फाइबर आंतों की सफाई ...